पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत नहीं करने को लेकर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। वहीं, आगमन से पहले ही कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिए जाने को लेकर विधायक प्रमोद उटवाल भी भड़क उठे। बाद में आयोजनकर्ताओं ने उन्हें मनाया।
कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय हॉल में रविवार को भाजपा द्वारा प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में गंगोह विधायक कीरत सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। जब वे कार्यक्रम में पहुंचे, तो आयोजकों द्वारा उनका किसी तरह का स्वागत नहीं किया गया। इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की सूचना नहीं देने का भी आरोप लगाया। वहीं, मंडल अध्यक्ष मनोज जोधा के व्यवहार पर भी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए इसकी शिकायत विधायक से करने की बात कही। उधर, विधायक प्रमोद उटवाल को भी इस कार्यक्रम में आना था।
आयोजकों द्वारा उनसे कार्यक्रम का शुभारंभ कराने की बात कही गई थी, लेकिन उनके आने से पहले ही आयोजकों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करा लिया गया। इसे लेकर विधायक ने भी नाराजगी जताई। मामला बढ़ते देख आयोजकों ने इस पर खेद व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि के साथ ही विधायक का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान कर मामले को शांत किया।
इस मामले में विधायक प्रमोद उटवाल का कहना है कि मुख्य अतिथि का स्वागत करने में कुछ देरी हो गई थी, जिससे कुछ कार्यकर्ता नाराज हो गए थे। बाद में उन्हें मना लिया गया। कार्यक्रम में कैलाश देव, कार्यक्रम आयोजक अमित त्यागी, संयोजक भूदेव सिंह, राकेश आडवाणी, डॉ. ओपी गौतम, डॉ रणजीत गोरसी, भानू शर्मा, मुकेश त्यागी, सुशील त्यागी, सोमपाल फौजी, सुक्कड़ सिंह, कंवरपाल, हरीराम सक्सेना, नरेश गुर्जर, बबलू गुर्जर, केपी सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।