बड़ौत। बावली अंडरपास के पास शुक्रवार शाम एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। उधर, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों से बातचीत की जा रही है।
बावली अंडरपास के पास से गुजर रहे लोगों ने शव पड़ा मिलने पर पुलिस को सूचना दी। शव पड़ा होने की सूचना पर गांव के लोग भी वहां पहुंच गए। सीओ विजय चौधरी समेत कोतवाली पुलिस वहां पहुंची और शव की पहचान कराने का प्रयास किया, मगर पहचान नहीं हो सकी। बताया कि मृतका का चेहरा पूरी तरह खराब हो चुका है, जिसके दो-तीन दिन से वहां पड़ा होने की भी आशंका जताई जा रही है।
इस मामले में एसपी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि शव की पहचान के लिए सभी थानों और दूसरे जनपदों में संपर्क किया जा रहा है। जिसकी जल्द ही पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं महिला की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगेगा।
मृतका का शव दो-तीन दिन पुराना होने का अनुमान लगाया जा रहा है तो पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी। जिसमें हत्या के बाद चेहरा जलाया जाने या फिर जानवरों ने खाकर क्षत-विक्षत कर दिया।
गुमशुदा हुईं महिलाओं की सूची खंगाल रहे पुलिसकर्मी
महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने क्षेत्र से गुमशुदा हुई महिलाओं की सूची भी खंगाली। जिसमें 30 से 35 वर्ष की गायब महिलाओं के परिजनों से भी संपर्क किया गया। क्योंकि जिस महिला का शव मिला है, उसकी उम्र 32 वर्ष के आसपास लग रही है।