मुजफ्फरनगर. मोहल्ला मिटठूलाल निवासी मनोज पुत्र रमेश चंद की विकास खंड कार्यालय के सामने स्पेयर पार्ट्स की दुकान के ताले टूटे हुए मिले। गल्ले में रखी एक लाख की नगदी के अलावा सामान गायब था। वहीं मीरापुर रोड निवासी सूर्य प्रकाश के घेर से चोरों ने कमरे में रखी अलमारी से 25 हजार की नगदी के अलावा जेवर उड़ा ले गए। भूड निवासी मुरसलीम की बैट्रों की दुकान के ताले तोड़कर करीब ढाई लाख कीमत के बेट्रे चोरी हुए। वहीं रतनपुरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुरी के सीएम मोलिक स्कूल से सामान चोरी हुआ।
इमरान अली ने रतनपुरी थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि स्कूल से चार सोलर पैनल, तीन बैट्रे, एक यूटीआई आदि सामान चोरी हुआ है। वहीं घटना को खुलासे को लेकर पुलिस दिनभर सी सी कैमरों की फुटेज को खंगालने में जुटी रही।