नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ती ही जा रही है। आने वाले दिनों में बर्फीली हवाएं और ठंड बढाएंगी। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने बताया है कि आने वाले दिनों में भी कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। आईएमडी ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी और बिहार में आने वाले दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ेगी और इस दौरान शीतलहर चलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर में ठंड में मामूली सुधार हुआ, क्योंकि न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने शनिवार से दो दिनों तक हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है। बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में और ठंड बढ़ेगी।
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने तथा तापमान के शुक्रवार को तीन डिग्री सेल्सियस पर जाने की संभावना है। विभाग ने कहा कि इस दौरान ‘ मध्यम से घना ‘ कोहरा छाया रह सकता है।
मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज शीतलहर चलने की संभावना है। बिहार में आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में कोल्ड रह सकता है। इसके अलावा आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में घने कोहरे की आशंका जताई है।
यहां पड़ेगा पाला
आईएमडी ने संभावना जताई है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट बाल्टिस्तान औऱ मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में आने वाले दिनों में पाला पड़ सकता है। इसके साथ ही हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी पाला पड़ सकता है।
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम के बारे जानकारी देने वाली निजी एजेंसी ने बताया है एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, गिलगिट बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में बादल छाने और हल्की बारिश हो सकती है। तो वहीं तमिलनाडु और केरल के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। पूर्वी मध्यप्रदेश, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल औऱ उड़ीसा के आंतरिक इलाकों में कहीं-कहीं शीतलहर जारी रहेगी। इसके साथ ही बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।