नई दिल्ली. सरकारी नौकरी की इच्छा किसकी नहीं होती। इतने बड़े देश के कोने-कोने में हर वक्त कोई न कोई युवा सरकारी नौकीर की तैयारी में लगा रहता है। हालांकि, कई ऐसी भर्तियां होती हैं जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को नहीं लग पाती है। ऐसे उम्मीदवारों की मदद के लिए अमर उजाला सालों से हर छोटी-बड़ी भर्तियों की जानकारी लेकर आता रहता है। आज इसी कड़ी में हम लाए हैं हफ्ते के आखिर में पांच भर्तियां की जानकारी जहां आवेदन कर के आप बंपर वेतन व बेहतरीन पद प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं-:

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क के पदों पर भर्ती के आवेदन मंगाए गए हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन जल्द से जल्द बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई, 2022 को निर्धारित की गई है। भर्ती में रिक्त पदों की संख्या 6000 से अधिक रखी गई है। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगा।

कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 में कांस्टेबल (चालक) -पुरुष के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू है और 29 जुलाई को समाप्त होगी। आयोग ने कुल 1,411 पदों के लिए अस्थायी रिक्तियों को अधिसूचित किया है। भर्ती के तहत सैलरी वेतन स्तर -3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक रहेगी। वहीं, इसके लिए परीक्षा का आयोजन अक्तूबर, 2022 में किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (10+2) उत्तीर्ण या समकक्ष मांगी गई है। उम्मीदवार अपना आवेदन ssc.nic.in पर ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 325 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 12 जुलाई, 2022 को है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे।

नवोदय विद्यालय समिति की ओर से कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर होंगे। यह भर्ती कुल 1616 रिक्तियों के लिए है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 22 जुलाई, 2022 तक का समय है। प्रिंसिपल के लिए 2000 , पीजीटी के लिए 1800 और टीजीटी और विविध श्रेणी के शिक्षकों के लिए 1500 रुपये आवेदन शुल्क लगेंगे। आवेदकों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट और संयुक्त साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों, और स्नातकोत्तर शिक्षकों की भर्ती जारी की है। यह भर्ती 4,163 रिक्तियों के लिए आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार UPSESSB की आधिकारिक वेबसाइट -www.upsessb.org पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक है।

IDBI ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 जुलाई है। भर्ती के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 226 निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को मैनेजर (ग्रेड-बी), डिप्टी जनरल मैनेजर (ग्रेड-डी), असिस्टेंट जनरल मैनेजर (ग्रेड-सी) के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।