मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के थाना भवन आवास पहुंचकर संवेदना दी। मंत्री के पिताजी स्वर्गीय रणवीर सिंह जी के हुए निधन के बाद आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने थाना भवन पहुंचकर मंत्री से भेंट की और उन्हें ढांढस बंधाया और कहां भगवान की ऐसी ही इच्छा थी इस जगह आकर हर आदमी मजबूर हो जाता है। पालिका अध्यक्ष ने कहा मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं भगवान उन्हें अपने चरणों में जगह दे । कुछ समय मंत्री जी के साथ बिताया उसके बाद पालिका अध्यक्ष ने परिवार की महिलाओं से मुलाकात की इस अवसर पर अभिषेक अग्रवाल, मनोज गुप्ता, प्रमोद पुंडीर, मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अनिल रॉयल, राकेश बिंदल एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।

जिला पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना

मुजफ्फरनगर। शिवसेना इस बार जिला पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसे लेकर शिवसेना जिला कार्यालय जानसठ रोड पर शिवसेना पदाधिकारियों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उप राज्य प्रमुख प्रमोद अग्रवाल व संचालन जिला उप प्रमुख राजीव गर्ग ने किया मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार सभी जिला पंचायत वार्डों पर शिवसेना अपने उम्मीदवार उतारेगी वही जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने कहा की सभी पदाधिकारी व शिवसैनिक अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जिला पंचायत प्रत्याशियों की तैयारी में जुट जाएं

इस बार मुजफ्फरनगर जिले से अधिक से अधिक जिला पंचायत प्रत्याशी शिवसेना के जीतने चाहिए वही विद्यार्थी सेना के जिलाध्यक्ष विशाल त्यागी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में भी शिवसेना के कंडिडेट को जिताने की कोशिश की जायेगी जैसे ही विद्यालय में चुनाव होंगे तो विद्यार्थी सेना उनमें अपने कंडिडेट खड़े करेगी इस मौके पर राज्य उपप्रमुख प्रमोद अग्रवाल, जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, मिड़िया प्रभारी सोनू वर्मा, जिला उप प्रमुख जल सिंह वर्मा, जिला उप-प्रमुख राजीव गर्ग, जिला सचिव रूपराम कशयप, विधार्थी जिला अध्यक्ष विशाल त्यागी, युवा जिला उप-प्रमुख रोबिन पाल, खतौली तहसील प्रभारी अमित राजपूत, खतौली ब्लॉक अध्यक्ष सीलू कशयप, डॉ कपिल कश्यप, नीरज राजपूत, रवि कुमार, अक्षय शर्मा, नितिन पाल, बंटी पाल, भरत खोकर, जिला सचिव मुकेश जैन, कार्यालय प्रभारी सौरव राजपूत, आईटी सेना जिला प्रमुख गौरव सिंह आजाद, मिड़िया सह-प्रभारी अनिल कल सानिया, साकेत कशयप व सुरज सेठी आदि शिवसैनिक मौजूद रहे।

झगड़े पर पंचायत का तुगलकी फरमान

मुज़फ़्फ़रनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में बच्चों के विवाद में पंचायत ने एक ऐसा फरमान सुनाया है जो वास्तव में तुगलकी कहने के लायक है। जी हां बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के चन्धेड़ी गांव में 7 जनवरी की शाम को दो पक्षों के बच्चों के बीच साईकिल निकालने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद विवाद दोनों पक्षों के बड़ों के बीच पहुंचा तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में दबंगों के खिलाफ शिकायत दी तो पुलिस ने मामले पर कोई कार्यवाई नहीं की। बहरहाल गांव का यह झगड़ा दो कश्यप समाज के परिवार अंकित पुत्र राजवीर सिंह और रोहित पुत्र सोनवीर सिंह के बीच हुआ था, जिसमें अब झगड़े का जिम्मा गांव के पंचों ने अपने सिर लिया और गांव में 1 दिन पूर्व शुक्रवार की शाम को एक पंचायत बैठाई गई, जहाँ पंचायत में पीड़ित को लोगों को भीड़ के बीच बुलाकर एक तुगलकी फरमान सुनाया गया।
पीड़ित रणवीर सिंह कश्यप का आरोप है पंचायत में उसको 5 जूतों की सजा और कुछ दंड की सजा दी गई है। लेकिन पीड़ित पंचायत में दंड पर सहमत हो गया लेकिन अपने सम्मान के लिए 5 जूते खाने के लिए मना कर दिया, जिसके बाद अब दबंग पीड़ित को महिला से छेड़छाड़ के आरोप में फर्जी फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित राजवीर सिंह का कहना है अगर पंचायत अपना यह फरमान वापस नहीं लेगी तो वह गांव छोड़कर गांव से पलायन कर लेगा। इस पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी का कहना है ये मामला हमारे संज्ञान में नहीं है अगर कोई इस तरह के मामले की शिकायत देता है तो उसकी जांच करवा कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।

 

युवाओं को जगाने उतरेंगे सपा कार्यकर्ता

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आज सपा कार्यालय महावीर चौक पर आयोजित समाजवादी युवजन सभा की मीटिंग में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर छात्रों-नौजवानों के हितों के लिए अभियान के तहत जनपद में 25 से अधिक स्थानों पर युवा घेरा कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की गई है।


समाजवादी युवजन सभा की मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी व संचालन समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव अरशद मलिक द्वारा किया गया। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन व समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जिया चैधरी ने कहां की छात्रों नौजवानों के कामयाब भविष्य उनकी समस्याओं की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी लड़ती है। समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी सपा छात्र नेता युसूफ गौर हनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की स्वामी विवेकानंद जयंती पर उनके विचारों को समाजवादी युवा घेरा कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज व जनपद के प्रमुख स्थानों पर आयोजित कर छात्रों युवाओं से साझा किया जाएगा।
सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डा. इसरार अल्वी व युवा सपा नेता संदीप धनगर ने कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं से नौकरी छीनी जा रही है। छात्रों पर अत्याचार की सीमाएं लांघी जा रही है। इसलिए सपा उनके हितों की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेगी। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता साजिद हसन व युवा नेता अरशद मलिक ने कहां कि भाजपा के दमनकारी रवैया से सपा नहीं डरेगी और युवाओं के हितों की लड़ाई अग्रिम पंक्ति पर आकर लड़ेगी।
मीटिंग में मुख्य रूप से बबलू चैधरी, तरुण शर्मा, रोमी खटीक, इरशाद चैहान, आलम त्यागी, नवेद रँगरेज, नियाज हैदर, आशीष खटीक, अर्जुन कश्यप, उमरेज कुरैशी, अविनाश जयंत, विनय उपरवाल, राजीव वाल्मीकि, चैधरी विपिन कुमार, मोनू जैदी, लकी पठान, इमरान अंसारी, आकाश कुमार, गौरव त्यागी, अश्वनी वर्मा, भानु त्यागी, डा. प्रवीन राव, मयंक वाल्मिकी, शारिक कुरैशी, दीपक गुर्जर, अमित चैधरी, चरण सिंह, प्रमोद सिंह, मौ. आजकर और परवेज आलम आदि मौजूद रहे।