नई दिल्ली। अगर आप इन दिनों एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा रुक जाएं। भारत में इस महीने कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं। इनमें होंडा से लेकर यामाहा और सुजुकी जैसे बड़े ब्रांड के मॉडल्स हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन से नए मॉडल्स को भारत में देखा जा सकता है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडियन अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली है। यह एक किफायती स्कूटर होगा जो एक्टिवा से भी कम कीमत पर लॉन्च होने वाला है। कहा जा रहा है कि इस स्कूटर को 1.15 लाख रुपये की कीमत पर लाया जा सकता है। उमीद है कि एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा और इसे 2023 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
स्पोर्टी और रेसर बाइक्स के लिए फेमस यामाहा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना नया नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर (Neo Electric Scooter) जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इसे 2023 की शुरुआत में आने की उम्मीद है। पावरट्रेन के रूप में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 19.2 वाट के लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आएगा जो 2.5 kW मोटर को पावर देने में सक्षम होगा। इसकी कीमत लगभग 1.25-1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कयास लगाया जा रहा है कि यह स्कूटर देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में शामिल हो सकती है। साथ ही इसे जल्द ही पेश किया जा सकता है। इसे भी सिंगल चार्ज पर 100 किमी तक चलाया जा सकता है।
टीवीएस इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धमाल मचाने को तैयार है। अभी कुछ समय पहले ही ब्रांड ने नया iQube स्कूटर लॉन्च किया। इसके बाद कंपनी अगले कुछ महीनों में नया आईक्यूब एसटी लॉन्च करने की तैयारी में है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आईक्यूब एसटी एक बार चार्ज करने पर 120 से 130 की रेंज देने में सक्षम होगा।