
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट की हार के बाद भारतीय टीम की हौसलाअफजाई की तो वहीं विजेता टीम को खिताब जीतने पर बधाई दी। भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने 137 रन बनाए। मोदी ने भारत की हार के बाद टीम की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि देश उनके साथ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप में आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेले और देश को गौरवांवित किया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।’’
ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘विश्व कप में शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा जिसका समापन शानदार जीत के साथ हुआ। ट्रेविस हेड को आज उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई।’’ भारत की 2011 विश्व चैंपियन टीम के सदस्यों गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम की हौसलाअफजाई की।
गंभीर ने लिखा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा है कि हम एक चैंपियन टीम हैं। तो सिर ऊंचा रखो लड़कों…ऑस्ट्रेलिया को बहुत-बहुत बधाई!’’ सहवाग ने कहा, ‘‘विश्व कप जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को बहुत-बहुत बधाई। फाइनल के दिन वे सर्वश्रेष्ठ टीम थे। ट्रेविस हेड बिल्कुल अविश्वसनीय था, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी था। ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल जीता और विश्व कप फाइनल में अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली और मैच समाप्त किया।’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘भारत भले ही ट्रॉफी जीतने से चूक गया हो लेकिन विश्व कप में उनकी यात्रा असाधारण से कम नहीं थी। उन्होंने कड़ा संघर्ष किया, उत्कृष्ट क्रिकेट खेला और हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया। पूरे टूर्नामेंट में देश को गौरवांवित करने के लिए हमारे लड़कों को बधाई।
धमाकेदार ख़बरें
