नई दिल्ली. डायबिटीज की बीमारी बड़ी गंभीर है. शुगर लेवल हाई होने पर कई दूसरी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. डायबिटीज में घाव भरना मुश्किल हो जाता है. ये आंखों की रोशनी कमजोर कर देती है, हार्ट से जुड़ी बीमारियों की वजह भी बनती है. डायबिटीज के शुरुआती दौर में थकान, प्यास, कमजोरी और ज्यादा पेशाब आना जैसे संकेत दिखाई देते हैं. हाई ब्लड शुगर होने पर शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं कि हाई शुगर की पहचान कैसे कर सकते हैं.
ब्लड शुगर हाई होने पर रक्त वाहिकाएं प्रभावित हो जाती हैं. इसकी वजह से आंखों से संबंधित परेशानियां होने लगती हैं. डायबिटीज में कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, और ग्लूकोमा जैसी परेशानियां होने लगती है. अगर शुगर कंट्रोल न की जाए तो कई बार आंखों की रोशनी भी जा सकती है.
ब्लड शुगर का लेवल बढ़ने पर मसूड़ों में दर्द और खून आने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. हाई ब्लड शुगर की वजह से बैक्टीरिया के विकास को बढ़ावा मिलता है. दूसरा शुगर बढ़ने पर मसूड़ों तक खून ठीक से नहीं पहुंच पाता है, ये भी मसूड़ों की बीमारी का कारण बनता है.
अगर आपके पैरों के घाव भरना मुश्किल हो रहा है तो ये डायबिटीज का संकेत हो सकता है. हाई ब्लड शुगर होने पर पैरों में ब्लड सर्कुलेशन ठीक तरह से नहीं हो पाता है, जिसकी वजह से घाव नहीं भर पाते हैं.
शुगर बढ़ने पर किडनी में परेशानी होने लगती है. दरअसल किडनी खून से विषाक्त पदार्थों को दूर करने का काम करती है. ब्लड शुगर बढ़ने पर इसका काम प्रभावित होता है. इसकी वजह से पेशाब ज्यादा आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
अगर आपको डायबिटीज है और ब्लड प्रेशर जैसी हार्ट से जुड़ी परेशानियां हो रही हैं तो अलर्ट होने की जरूरत है. ये हाई ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है.