नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का रोमांच जारी है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है। इसी जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। वे पिछले कुछ महीनों से अपने खराब बल्लेबाजी से जूझ रहे हैं। लेकिन अब उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठने लगा है। अगर वे कप्तानी छोड़ते हैं तो टीम के ये तीन खिलाड़ी उनको रिप्लेस कर सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से रोहित शर्मा खराब प्रदर्शन जारी है। वे खराब प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खुद टीम से बाहर होने का फैसला किया था।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करने के मामले में स्टार बल्लबाज शुभमन गिल का नाम सबसे आगे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनको उपकप्तान भी बनाया गया है। शुभमन के पास टी20 में कप्तानी करने का अनुभव है।

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करने के मामले में हार्दिक पंड्या का नाम भी रेस में हैं। उनका ऑलराउंड प्रदर्शन जारी है। उनका नाम टी20 टीम के कप्तान के लिए रेस में था, लेकिन वह कप्तान नहीं बन पाए थे। हार्दिक पंड्या वनडे में भी कप्तानी कर चुके हैं।

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तानी की थी और टीम को जीत भी दिलाई थी। बुमराह के पास टेस्ट और टी20 में कप्तान करने का अनुभव भी है।: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का रोमांच जारी है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है। इसी जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। वे पिछले कुछ महीनों से अपने खराब बल्लेबाजी से जूझ रहे हैं। लेकिन अब उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठने लगा है। अगर वे कप्तानी छोड़ते हैं तो टीम के ये तीन खिलाड़ी उनको रिप्लेस कर सकते हैं।

भारतीय वनडे/टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से पिछले पांच महीनों से कोई बड़ी पारी नहीं आई है। उन्होंने टीम के लिए आखिरी बार 16 अक्टूबर 2024 को 52 रन की पारी खेली थी, जबकि 7 मार्च 2024 को शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद से उनका खराब प्रदर्शन जारी है।

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तानी की थी और टीम को जीत भी दिलाई थी। बुमराह के पास टेस्ट और टी20 में कप्तान करने का अनुभव भी है।