मुजफ्फरनगर.शाहपुर । क्षेत्र के शाहजुड्डी, खरड़ और हरियाखेड़ा में 18 करोड़ की तीन सड़कों का शिलान्यास केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ा जा रहा है। आवागमन सरल होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण होने से क्षेत्र का विकास होगा ।

शाहजुड्डी में केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत गांव शाहडब्बर से इंचौडा तक साढ़े आठ किमी लंबे मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मार्ग कसेरवा , गोयला होते हुए गांव इंचौड़ा तक जाएगा। डा. संजीव बालियान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कर रही है। जिस देश की सड़कें सही होंगी वह देश तरक्की करेगा। पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के एक दर्जन गांव के लोगों को लाभ मिलेगा और लोगों को एक गांव से दूसरे गांव जाने में आसानी होगी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी , नीरज राठी जसवीर सिंह , धर्मपाल सिंह , करणवीर सिंह , पुष्पेंद्र शर्मा , मास्टर रामपाल सिंह , भीष्म देशवाल , संजीव देशवाल आदि मौजूद रहे ।

ये बनेंगी सड़क
इंचौड़ा से कसेरवा तक 8.20 किमी की सडक़ 5.5 करोड़ से बनेगी।
हरियाखेड़ा से दुर्गनपुर तक 5.30 किमी की सडक़ 3.20 करोड़ से बनेगी।
करौदा महाजन से भौराकलां तक 13.70 किमी की सडक़ 6.92 करोड़ से बनेगी।
लालूखेड़ी-फुगाना मार्ग पर खरड़ में 11 सौ मीटर सीसी निर्माण दो करोड़ 23 लाख से होगा।