मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा शाहपुर में पुलिस चौकी के सामने पीठ मैदान में खड़ी ई-रिक्शा को चोरी कर ले कर भाग रहे चोर को बुढ़ाना रोड पर दबोच भीड़ ने चोर की जबरदस्त पिटाई की। पिटाई करती भीड़ से पुलिस को चोर थाने ले गयी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहपुर पुलिस चौकी के सामने पलड़ी निवासी भूरा पुत्र लतीफ अपनी ई रिक्शा खड़ी कर पास की दुकान से समान ले रहा था। उसकी नजर अपनी ई रिक्शा पर पड़ी तो वह वँहा नही थी उसने शोर मचाया तो काफी लोग तलाश में लग गए। तलाश करते हुए ई रिक्शा बुढाना रोड पर पकड़ ली। ओर चोर को पकड़ लिया। ई-रिक्शा चोरी कर भाग रहा चोर बुढ़ाना का रहने वाला बताया जा रहा है। चौकी प्रभारी विजय पाल सिंह ने बताया कि यह नशेड़ी प्रवृत्ति का है। इससे पूर्व भी बुढ़ाना से जेल जा चुका है। चोर ने अपना नाम मोहसिन पुत्र मुस्तकीम मोहल्ला चमारन बुढाना बताया है पुलिस ने चोर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है चोर को पकड़ कर भीड़ द्वारा जबरदस्त पिटाई के दौरान पहुंची पुलिस ने बमुश्किल भीड़ से निकाला पुलिस समय पर ना पहुंचती तो चोर को गंभीर चोट पहुंचा सकती थी।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें। साथ ही हमसे ट्विटर पर जुडकर पाएं मुजफ्फरनगर की ताजा खबरें
मुजफ्फरनगर के कस्बा शाहपुर में ई-रिक्शा चुरा रहे चोर की जमकर धुनाई। पीट-पीटकर मार डालती भीड अगर…देखें वीडियों@muzafarnagarpol @AbhishekYadIPS @DmMuzaffarnagar #Muzaffarnagar pic.twitter.com/9nGqETCoF5
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) October 29, 2020