बुढाना।  मुजफ्फरनगर के बुढाना इलाके में बीती रात एक बार फिर पुलिस मुठभेड़ हुई, जिसके बाद ‘साली की गैंगरेप के बाद हत्या’ में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक अवैध हथियार और मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया गया।

दरअसल, बीती रात पुलिस को सटीक सूचना मिली कि दीपक नामक आरोपी छंगा होटल के पास खड़ा है, जो भागने की फिराक में है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही दीपक ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दीपक गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी का नाम दीपक पुत्र पप्पू है जो मेरठ जिले के सरधना थाना इलाके के ग्राम मडियाई उर्फ कमरूद्दीन नगर का रहने वाला है। पुलिस ने दीपक के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा और मृतका का मोबाइल बरामद करने का दावा किया है।

आपको बता दें कि 31 जनवरी 2025 को बुढाना में एक युवती की गैंगरेप के बाद हत्या करके शव जला दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए युवती के जीजा आशीष को गिरफ्तार किया था, जिसमें उसने कबूल किया था कि उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर साली की गैंगरेप के बाद हत्या कर शव को सुनसान स्थान पर जला दिया है। वारदात के पीछे उसने साली के साथ अवैध संबंध और उसके द्वारा ब्लैकमेल किया जाना बताया था। उसने ये भी बताया था कि 40 हज़ार रुपये का लोन लेकर उसने 30 हज़ार रुपये अपने दोनों दोस्तों को साली की सुपारी दी थी।

आशीष के बाद पुलिस ने उसके दोस्त शुभम को पहली फरवरी 2025 को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में तीसरे और आखिरी आरोपी को भी पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।