शामली। जिले का मौसम ठंडा हो रहा हो, लेकिन मच्छरों का डंक कमजोर नहीं हो रहा है। जिले में मलेरिया के चार नए केस सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर अब मलेरिया के केस की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। उधर, जिले में अब तक डेंगू के 32 केस सामने आ चुके हैं। चिकित्सकों का कहना है कि भले ही ठंड बढ़ रही हो, लेकिन मच्छरों से बचाव को लेकर लोगों को अभी भी पूरी तरह से सतर्कता बरतनी जरूरी है। इसमें लापरवाही बरती गई तो बीमार होने का खतरा है।
जिले में मौसम लगातार ठंडा हो रहा है। शनिवार को धूप खिली लेकिन ठिठुरन बनी रही। शनिवार को तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर, ठंडे मौसम भी मच्छरों का आतंक कम नहीं हो रहा है। मच्छरों का प्रकोप होने से बुखार के केस अभी भी अस्पतालों में आ रहे हैं। जिले में मलेरिया के चार नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में जनवरी से अब तक मलेरिया के कुल 69 केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 32 मरीजों के सैंपल की एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। पिछले साल 2022 में मलेरिया के 91 और डेंगू के 92 केस मिले थे।
सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. रामनिवास का कहना है कि मौसम ठंडा होने से बुखार के केस कम हुए हैं। सर्दी, जुकाम व खांसी के ज्यादा मरीज आ रहे हैं। लेकिन मच्छर अभी खत्म नहीं हुआ है, जिससे लोगों को अभी भी पूरी तरह से सतर्कता बरतनी जरूरी है। मच्छर काटने से बुखार होने का खतरा होता है। जिला अस्पताल के चिकित्सक कर्मवीर सिंह का कहना हे कि अभी दिन और रात के तापमान में अंतर ज्यादा है। दिन में मौसम गर्म होने की वजह से मच्छर अभी खत्म नहीं हो पा रहा है। इसलिए लोगों को मच्छरों के काटने से बचाव के तरीके अपनाने चाहिए।
—
इस तरह करें मच्छरों से बचाव-
– रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
– शरीर को ढकने वाले पूरी बाजू के कपड़े पहने।
– घर में नमी खत्म करने व रोशनी के लिए दिन में खिड़की-दरवाजे खुले रखे।
– घर व अपने आसपास साफ-सफाई रखें
– जलभराव न होने दे और उसमें कीटनाशक दवा का छिड़काव करें।
– बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह से जांच व उपचार कराएं।