नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा टियागो पर भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है. आप ये ऑफर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी छूट के रूप में पा सकते है. कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर्स के तहत ग्राहकों को इस पर कुल 28,000 रुपये तक की भारी बचत हो सकती है. आइए इस खास ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
टाटा मोटर्स के Tata Tiago मॉडल पर इस महीने 28,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है. इस पर कंपनी की तरफ से 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. आपको बता दें कि ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं और अलग अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं. इसके अलावा टाटा टियागो के सीएनजी मॉडल पर कंपनी की तरफ से कोई डिस्काउंट नहीं दिया रहा है.
Tata Tiago कार करीब 20.09 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देती है. इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.19 लाख रुपये है. मौजूदा टिआगो और टिगोर के साथ कंपनी ने 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया है जो 86 हॉर्सपावर और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस कार में मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं.
Tata Tiago की लंबाई 3765 मिलीमीटर, चौड़ाई 1677 मिलीमीटर और ऊंचाई 1535 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर है. इसमें 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है.