नई दिल्ली। मई खत्म होने वाला है और जून 2024 की शुरुआत हो रही है और अगला महीना आधार कार्ड से जुड़े एक जरूरी काम के लिए अहम है.
आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है, जो आपकी नागरिकता का प्रमाण होने के साथ ही बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर जमीन-मकान खरीदने तक के लिए जरूरी है.
दरअसल, UIDAI आधार कार्ड होल्डर्स को एक फ्री सेवा दे रहा है, जिसमें 10 साल से ज्यादा समय पहले बने आधार को बिना पैसे के अपडेट करा सकते हैं.
इसकी डेडलाइन (Aadhaar Free Update Deadline) अगले महीने की 14 जून को खत्म हो रही है.
फ्री आधार अपडेट की लास्ट डेट को पहले ही कई बार बढ़ाया जा चुका है, ऐसे में इस बार इसके और आगे बढ़ाए जाने की संभावना कम नजर आ रही है.
इसलिए अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है, तो फिर जल्द से जल्द इस जरूरी काम को फ्री में कर लें.
यूआईडीएआई द्वारा दी जा रही आधार कार्ड अपडेट करने की यह मुफ्त सर्विस केवल myAadhaar Portal पर उपलब्ध है.
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉगइन करके घर बैठे ये काम कर सकते हैं.
अगर तय डेडलाइन में ये काम नहीं करा पाते हैं, तो फिर 14 जून के बाद इसे कराने के लिए आपको 50 रुपये का चार्ज देना पड़ सकता है.