नई दिल्ली। क्रिकेट की दुन‍िया में आए दिन नए कीर्तिमान बनते हैं. रणजी क्रिकेट के इत‍िहास में एक नया महार‍िकॉर्ड बना है.

दरअसल, इस प्रत‍िष्ठ‍ित टूर्नामेंट में 6000 रन और 400 विकेट का डबल पहली बार किसी ख‍िलाड़ी के नाम हुआ है.

इस अनोखे डबल को केरल के फर्स्ट क्लास ख‍िलाड़ी जलज सक्सेना ने अपने नाम किया है.

37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया.

उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लेकर यूपी की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया और नीतीश राणा का विकेट लेकर 400 विकेट पूरे किए.

जलज घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की टीम से भी खेल चुके हैं. जलज सक्सेना आईपीएल (2021) और चैम्प‍ियंस लीग (2014/15) में क्रमश: पंजाब किंग्स और मुंबई इंड‍ियंस की टीम में थे.

जलज की बात की जाए तो उनको आज तक भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है.

उनकी गिनती घरेलू क्रिकेट के शानदार ऑलराउंडर्स में होती है. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ स्प‍िन और लेगब्रेक गुगली गेंदबाज हैं.

जलज ने द‍िसंबर 2005 में फर्स्ट क्लास, 2006 में ल‍िस्ट ए और 2023 में टी20 डेब्यू किया था.