
फिरोजाबाद. दुनिया में टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं है. हर जगह आपको लोगों में अलग-अलग तरह का टैलेंट देखने को मिल जाएगा. कुछ लोगों के अंदर तो ऐसा टैलेंट होता है जो आपको अचंभित कर देता है. फिरोजाबाद के गाजीपुर गांव में रहने वाले एक युवक की आवाज़ में कमाल का जादू है. यह युवक A से लेकर Z तक लक्जरी कारों के नाम सुनाता है. शख्स के इस टैलेंट को खूब वाह-वाही मिल रही है.
इस युवक को न सिर्फ कारों के सैकड़ों नाम याद है बल्कि कौन सी कार स्टार्ट होने पर कैसी आवाज़ निकालती है. वो भी निकालने का टैलेंट है. छोटे से गांव के रहने वाले युवक ने इस कला की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. युवक को बचपन से ही कारों और अन्य वाहनों की आवाज़ निकालने का शौक था. वहीं युवक ने इस टैलेंट को फिरोजाबाद के कई प्रोग्रामों मे भी प्रदर्शित किया है.
जिले के गांव गाजीपुर में रहने वाले 27 साल के सार्थक शर्मा ने बताया कि वह बचपन में विदेशी चैनलों पर गाडियों के प्रोग्राम देखता था. जहां से उसे धीरे-धीरे भारत और विदेशी गाडियों के नाम याद हो गए. इसके साथ ही उसने कारों के नामों को इंग्लिश के अल्फाबेट्स के साथ बनाकर नया रूप दिया है. सार्थक का कहना है कि उसने साल 2012 से गाड़ियों की आवाजों को सुनना और उसके बाद उनको निकालना शुरू किया. आज वह लगभग डेढ़ सौ गाड़ियों के नाम के साथ आवाज निकालता है और जब गाड़ी किसी हाईवे एक्सप्रेसवे से गुजरती है तो उसकी आवाज कैसे आती है यह भी उसने आवाज़ के ज़रिए बताया.
धमाकेदार ख़बरें
