लखनऊ। कानपुर में केस्को के बाद काम आधारित अफसरों की जिम्मेदारी वाली बिजली व्यवस्था लागू करने में प्रदेश में मेरठ दूसरा शहर बन गया है। शहर के पांच डिवीजन खत्म करते हुए शहर को दो भागों मेरठ साउथ और नॉर्थ में बांटा गया है। छह अधिशासी अभियंता अलग-अलग कार्यों के साथ शहर की बिजली आपूर्ति और उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के साथ विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का काम संभालेंगे। मेरठ शहर में बिजली की नई व्यवस्था नौ दिसंबर से लागू हो जाएगी, जबकि 15 दिसंबर से बरेली और अलीगढ़ में भी इसी तर्ज पर बिजली व्यवस्था लागू होगी। मेरठ में नई व्यवस्था के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग कराते हुए तैनाती देने के साथ निर्देशित कर दिया। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने इस बारे में बुधवार को ऊर्जा भवन में प्रेस कन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

ऐसे तय किया अधिशासी अभियंताओं का कार्य
छह अधिशासी अभियंताओं की अलग-अलग जिम्मेदारी तय करते हुए तैनाती दी गई है। इनमें एक एक्सईएन 33केवी लाइन और उपेकेंद्रों को देखेंगे, दूसरे एक्सईएन 11केवी एवं एलटी लाइन (मेरठ नार्थ) का कार्य देखेंगे। दोनों के ऑफिस यूनिवर्सिटी रोड पर होंगे। तीसरे मेरठ साउथ में एक्सईएन माधवपुरम में बैठेंगे और वह 11केवी लाइन और एलटी लाइन का कार्य देखेंगे। कॉमर्शियल-1 और कॉमर्शियल-2 एक्सईएन के ऑफिस साकेत कुंज में होंगे। कॉमर्शियल-1 मीटर, बिलिंग, मीटर टेस्टिंग, राजस्व वसूली आदि के कार्य देखेंगे। कॉमर्शियल-2 एक्सईएन कनेक्शन संबंधित सभी मामले, एमआरआई डाटा, एनर्जी एकाउंटिंग, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आदि कार्य देखेंगे। रेड और एडिमन एक्सईएन का कार्यालय विक्टोरिया पार्क में होगा, वह बिजली चोरी रोकने को छापेमारी से लेकर 1912 हेल्पलाइन, आईजीआरएस, पब्लिक रिलेशन, बैठकों के नोडल अफसर, कोर्ट केस, सोशल मीडिया मैनेजर आदि का कार्य संभालेंगे। शहर नार्थ क्षेत्र का ऑफिस यूनिवर्सिटी होगा और अधिशासी अभियंता विपिन कुमार सिंह होंगे। मेरठ साउथ में अधिशासी अभियंता विनोद कुमार वर्मा होंगे और उनका कार्यालय माधवपुरम में होगा।

शहर में पांच हेल्पलाइन स्थापित की
एमडी ईशा दुहन ने बताया कि नई व्यवस्था लागू करने के साथ उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पांच हेल्पडेस्क घंटाघर, सिविल लाइन, नौचंदी, माधवपुरम और गंगानगर में स्थापित की है। उपभोक्ताओं की सेवा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 रहेगा। उपभोक्ताओं की शिकायतों का हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन पर समाधान होगा। मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम धीरज सिंह और अधीक्षण अभियंता शहर प्रशांत कुमार रहेंगे।