नई दिल्ली. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया के सबसे ज्यादा उम्र के जीवित कुत्ते का एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस कुत्ते ने सबसे ज्यादा समय तक जीने का रिकॉर्ड बनाया है.

जीडब्ल्यूआर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, फ्लोरिडा में चिहुआहुआ ब्रीड के कुत्ते टोबीकीथ को 21 साल और 66 दिनों की उम्र में दुनिया का सबसे ज्यादा उम्र का जीवित कुत्ता करार दिया गया है. कुत्ते की मालकिन गिसेला शोर अमेरिका स्थित फ्लोरिडा के ग्रीनक्रेस की रहने वाली है. गिसेला ने बताया कि टोबीकीथ बेहद ही प्यारा डॉग है.

दुनिया का सबसे उम्रदराज कुत्ता
जीडब्ल्यूआर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘सबसे उम्रदराज जीवित कुत्ता टोबीकीथ- 21 साल 66 दिन की उम्र.’ GWR के अनुसार, गिसेला शोर ने कुत्ते को एक पशु केंद्र से गोद लिया था, जब वह कुछ महीने का था. तब से टोबीकीथ उसके साथ है.

उसने बताया कि वह पैगी एडम्स एनिमल रेस्क्यू में वॉलियंटरिंग कर रही थीं, जब कर्मचारियों में से एक ने उन्हें एक बुजुर्ग कपल के बारे में सूचित किया जो एक पिल्ला देने की योजना बना रहे हैं. कारण पूछने पर, उसे बताया गया कि वे अब कुत्ते की देखभाल नहीं कर सकते.

चिहुआहुआ ब्रीड का है ये कुत्ता
इसके बाद, गिसेला शोर ने जाकर बुजुर्ग कपल से मुलाकात की. उसे छोटे चिहुआहुआ से मिलवाया गया, जिसे शुरू में पीनट बटर नाम दिया गया था. बाद में उसने कुत्ते का नाम बदलकर टोबीकीथ कर दिया. मालूम हो कि चिहुआहुआ ब्रीड के कुत्ते की औसत जीवन प्रत्याशा 12 से 18 वर्ष तक होती है.

जब टोबीकीथ 20 साल का हो गया, गिसेला ने सोचा कि क्या वह जीवित रहने वाला सबसे ज्यादा उम्र का कुत्ता हो सकता है. GWR ने आधिकारिक तौर पर रिकॉर्ड की पुष्टि की. इस जानकारी पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए गिसेला ने बताया कि टोबीकीथ को नहलाया गया, नाखून काटे और कार की सवारी के लिए ले गए.