नई दिल्ली. यह कोई नई बात नहीं कि भारत में लोग अपनी गाड़ियों के लिए फैंसी नंबर खरीदना पसंद करते हैं. बीएमडब्ल्यू हो या फिर एसयूवी गाड़ियां, सभी अपने वाहन पर यूनीक नंबर प्लेट लगाना पसंद करते हैं. हालांकि, यह क्रेज बाइक्स में बेहद कम देखा जाता है. वहीं, अगर स्कूटी की बात की जाए तो लोग नंबर प्लेट को ज्यादा इंपॉर्टेंस नहीं देते. फिलहाल, एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी स्कूटी के नंबर प्लेट के लिए लाखों रुपए लगा दिए.
फैंसी नंबर प्लेट के लिए लाखों रुपए में लगी बोली
हाल ही में, चंडीगढ़ के रहने वाले एक शख्स ने नीलामी के दौरान लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया, जब उसने फैंसी नंबर प्लेट के लिए लाखों रुपए में बोली लगाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने फैंसी नंबर CH01-CJ-0001 को खरीदने के लिए 15.44 लाख की बोली लगाई. आप यह जानकर बेहद हैरान रह जाएंगे कि उसने 15 लाख रुपए से ज्यादा की बोली सिर्फ अपनी स्कूटी होंडा एक्टिवा के लिए लगाई. शख्स के पास 71,000 की स्कूटी थी, जिसके लिए वह बोली लगा रहा था.
10 साल पहले मर्सिडीज बेंज के लिए लगी थी ये बोली
बृज मोहन नाम के शख्स ने बताया, ‘मैं अपने एक्टिवा के लिए इस नंबर का इस्तेमाल करूंगा, जिसे मैंने हाल ही में खरीदा था. हालांकि बाद में भले ही मैं इसे अपनी कार के लिए इस्तेमाल करूं.’ 2012 में 0001 नंबर के लिए सर्वकालिक उच्च बोली ₹26.05 लाख थी, जो एक एस-क्लास मर्सिडीज बेंज के मालिक द्वारा लगाई गई थी.
बोली लगाने वालों ने कुल 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए
चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने 14-16 अप्रैल से CH01-CJ सीरीज में फैंसी नंबरों और बचे हुए नंबरों के लिए नीलामी आयोजित की. इस दौरान नंबर प्लेट के लिए 378 संख्या हैमर के नीचे गईं. इस सीरीज के लिए बोली लगाने वालों ने कुल 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए. CH01-CJ-0002 नंबर प्लेट के लिए 5.4 लाख रुपये में दूसरी सबसे महंगी खरीद रही.