नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो विराट कोहली बने, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने पाकिस्तान से अपना पुराना बदला भी पूरा किया. ये खिलाड़ी एशिया कप 2022 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार का कारण बन गया था. इस खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में अपने प्रदर्शन से ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपना पूरा हिसाब बराबर कर लिया. इस मैच में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को तहस-नहस करने का काम किया.

एशिया कप 2022 के दौरान अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली को कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए मैच खप्म करने का काम किया. हालांकि अर्शदीप सिंह ने ही आसिफ को आउट किया था, लेकिन तब तक मैच उनसे दूर जा चुका था. इस मैच के बाद वह जमकर ट्रोल हुए थे, लेकिन इस बार वह टीम इंडिया की गेंदबाजी के सबसे बड़े हीरो साबित हुए.

अर्शदीप सिंह का ये पहला टी20 वर्ल्ड कप है. उन्होंने इस टूर्नामेंट की पहली ही गेंद पर बाबर आजम को अपना शिकार बनाया था. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने मैच के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान के इनफॉर्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 4 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करा दिया. अर्शदीप सिंह ने इसके बाद आखिरी के ओवरों में गेंदबाजी कर एक और विकेट अपने नाम किया और टीम की जीत में अहम भुमिका निभाई.