मेरठ में कोरोना और डेंगू दोनों के मरीज मिल रहे हैं। अब कोरोना के दो और डेंगू का एक मरीज मिला है। डेंगू के अब सक्रिय केस 10 हो गए हैं। इनमें सात अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि तीन घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं।

बता दें कि इस सीजन में अब तक डेंगू के 55 मरीज मिल चुके हैं। 45 ठीक हो गए हैं। 591 लोगों की जांच में दो लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। अब जिले में तीन सक्रिय केस हैं, जिनमें दो घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं, एक अस्पताल में भर्ती है।