
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब शराब के ठेके खुलने का समय बदल गया है। आबकारी विभाग द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
प्रदेश में अब शराब की दुकानें रात 10 बजे तक खुलेंगी। आबकारी विभाग की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है। यह व्यवस्था कंटेनमेंट जोन के अंदर लागू नहीं होगी। आबकारी विभाग की ओर से बताया गया है कि पहले सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक दुकानें खुल रही थीं। अब पहले की तरह सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक प्रदेश भर में शराब की दुकानें खुलेंगी।
धमाकेदार ख़बरें
