नई दिल्ली. त्योहारी सीजन जल्द शुरू होने वाला है और अगर इस दौरान आप महिंद्रा की बोलेरो या बोलेरो नियो खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको अपने बजट को बढ़ाना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने अपने दोनों मॉडलों की कीमतों को बढ़ा दिया है। बोलेरो मॉडल में अधिकतम 22,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, बोलेरो नियो मॉडल में 20,500 रुपये तक की अधिकतम बढ़ोतरी की गई है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
वेरिएंट्स के आधार पर बढ़ोतरी पर नजर डालें तो बोलेरो के B4 वेरिएंट की कीमत में 20,701 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि इसका B6 वेरिएंट अब 22,000 रुपये महंगा हो गया है।
दूसरी तरफ, बोलेरो नियो की बात करें तो इसके N4 वेरिएंट के लिए आपको 18,800 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। साथ ही N10 और N10 वेरिएंट अब क्रमशः 21,007 रुपये और 20,502 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे।
इन कीमतों में इजाफे के साथ ही बोलेरो की शुरूआती कीमत अब 9,53,401 लाख रुपये हो गई है, जबकि इसके टॉप मॉडल के लिए 10.48 लाख रुपये चुकाने होंगे। Mahindra Neo की शुरूआती कीमत अब 9.48 लाख रुपये हो गई है, जो कि टॉप मॉडल के लिए 11.21 लाख रुपये देने होंगे।
पावरट्रेन की बात करें तो बोलेरो नियो में 1.5-लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है जो 100 bhp की पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं, क्लासिक बोलेरो एसयूवी में 1,493cc के इंजन को जोड़ा गया है। यह एक डीजल इंजन है जो 16.7 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।