नई दिल्ली. स्किन को डिटॉक्स करने के लिए एक दो नहीं बल्कि कई उपाय हैं. इन्हें आप घर बैठे भी उपयोग कर सकती हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप अपनी स्किन को डिटॉक्स की मदद से बिल्कुल जवां और खूबसूरत बना सकती हैं.
मास्किंग: मास्किंग की मदद से आपका चेहरा साफ और दमकता नजर आएगा. इसे सप्ताह में एक बार इस्तेमाल करें. यह आपकी त्वचा से डेड स्किन को निकालने में मदद करती है. साथ ही डेड स्किन सेल को रिपेयर करने और त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद करती है.
नींबू पानी भी है बेस्ट ऑप्शन: सुबह उठकर नींबू पानी पीने से न केवल आपकी त्वचा साफ होती है बल्कि यह आपके वजन को भी कंट्रोल में रखने में मदद करता है.
फेस स्क्रब: फेस स्क्रब से आपकी त्वचा के बंद रोम छिद्र खुलते हैं. साथ ही यह आपके मुंहासे और रिंकल्स को भी दूर रखने में मदद करते हैं.
हाइड्रैक्योर फेशियल: हाइड्रैक्योर फेशियल की मदद से आपकी रूखी त्वचा को हाइड्रेशन में मदद मिलती है. इतना ही नहीं इस फेशियल से आपकी त्वचा टोन्ड भी होती है.
खूब पिएं पानी: त्वचा को डिटॉक्स करने का सबसे आसान उपाय है कि आप नियम से दिन भर में 8 गिलास पानी पिएं.