मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस ने नावल्टी और शिव चौक के पास मुख्य डाकघर के निकट शहर की सबसे पुरानी मंडी (आलू मंडी) चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाई थी, लेकिन इससे व्यापारियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नावल्टी चौराहे वाली बैरिकेडिंग को व्यापारियों के विरोध के चलते कई माह पहले खोल दिया। मगर पुुुरानी मंडी के पास वाली बैरिकेडिंग आज तक नहीं हटाई। व्यापारियों का कहना है कि बैरिकेडिंग के कारण ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं, जो पहुंचते है उन्हें काफी दूर का चक्कर काटना होता है। इस दशा में मंडी का 70 प्रतिशत कारोबार खत्म हो गया है। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व पुलिस अधिकारियों से बैरिकेडिंग हटवाने की मांग की गई। इसके बाद भी व्यापारी परेशान है और आर्थिक नुकसान उठा रहे हैं। जाम की समस्या भी समाप्त नहीं हुई हैं।

जिस समय यहां चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाई थी उससे आज तक इसका विरोध किया जा रहा है लेकिन यहां चौराहे पर पुलिस की डयूटी न लगानी पड़े। इसलिए यहां बैरिकेडिंग लगाई है जिससे पुरानी मंडी से मशहूर इस मंडी के एक व्यापारी को नुकसान हो रहा हैं।- सूरज जैन,व्यापारी।

– पहले झांसी की रानी, मोलाहेड़ी बाजार की तरफ से उनकी दुकानों तक खूब ग्राहक आते थे लेकिन लगभग एक साल पहले दुकान के पास लगाई बैरिकेडिंग के कारण ग्राहकों ने आना बंद कर दिया जिस कारण उन्हें प्रतिमाह कई लाख का नुकसान हो रहा हैं – नवीन गर्ग, व्यापारी।

– शिव चौक के पास व्यापार की दृृष्टि से यह मुख्य चौराहा व बाजार हैं। लेकिन यहां बैरिकेडिंग लगा दी गई। मोलाहेड़ी बाजार से पुरानी मंडी में जाने के लिए आने वाले वाहन चालकों इधर नहीं आते जो आकर शिव चौक की तरफ जाना चाहता है तो पुलिस उसका चालान करती है जिससे ग्राहकों ने आना छोड़ दिया।- मोहम्मद राशिद, व्यापारी।

– शहर की सबसे पुरानी इस मंडी में वह पिछले बीस साल ने व्यापार कर रहे है लेकिन कभी भी बैरिकेडिंग नहीं लगाई गई। जाम तो पहले भी लगता था और अब भी लगता हैं।

जो भी मांग है उसके बारे में व्यापारी प्रत्यावेदन करें। उस पर समयक विचारोपरांत निर्णय लिया जाएगा। रही बात नावल्टी चौराहे की तो कुछ व्यापारियों ने उसे भी बंद करने का प्रत्यावेदन दिया है। -कुलदीप सिंह, एसपी यातायात।