मुजफ्फरनगर। कोतवाली क्षेत्र के गाँव खानजहाँ पुर बुढ़ाना मोड़ निवासी 35 वर्षीय युवक दीपक उर्फ काला पुत्र चौ. जयसिंह अपने दोस्त सुमीत पुत्र सहेन्द्र निवासी सलेमपुर कोतवाली थाना मुजफ्फरनगर के साथ कार में सवार होकर बरेली शहर में किसी कार्य से गये थे। जानसठ मार्ग टूटा होने के कारण लौटते समय दीपक मोरना भोपा मार्ग से अपने गाँव लौट रहा था। कि रात्रि लगभग 10 बजे जैसे ही वह मोरना मार्ग पर चीनी मिल के पास पहुँचा तभी चीनी मिल से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से उसकी भिड़न्त हो गयी जिसमें कार के परखच्चे उड़ गये।चालक दीपक व सुमीत घायल हो गये। घायलों को पुलिस द्वारा एम्बुलेंस की सहायता से भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँचाया गया। जहाँ चिकित्सक ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। व सुमीत का उपचार किया गया। दीपक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।