उन्नाव। यूपी में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी और मामले की छानबीन में लग गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के उन्नाव जिले में गंगा घाट कोतवाली इलाके के ट्रांस गंगा सिटी के पास यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि पीछे से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में 4 लोग सवार थे, जिसमे तीन लोगों मौत गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा इतना भयंकर था वहा से गुजर रहे लोग नजारा देखे सहम गये। हादसे की सुचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक कब्जे में लिया है और मामले की छानबीन में लग गई।

जांच में मृतको की पहचान कानपुर के बिठूर के निवासियों के रूप में हुई । पहचान होने पर पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी मृतको के परिवार वालों को दी।