बिजनौर। धामपुर में दुर्गा विहार कॉलोनी के पास रेलवे फाटक नंबर 459 – 460 के बीच सहारनपुर से मुरादाबाद जा रही पैसेंजर ट्रेन का प्रेशर पाइप फट गया, जिससे ट्रेन जाम हो गई। पाइप फटने के कारण गाड़ी करीब तीन घंटे तक बाधित रही। बाद में नगीना से एक अन्य इंजन को लगाकर गाड़ी को धामपुर रेलवे स्टेशन की मेन लाइन पर लाकर खड़ा किया। बताया गया कि मरम्मत होने के बाद ट्रेन को गंतव्य को रवाना किया जाएगा।
ट्रेन के चालक ने बताया कि धामपुर में ट्रेन के पहुंचने का सही समय सवेरे 7:26 मिनट है, लेकिन गाड़ी एक घंटा बिलंब से चलने के कारण जैसे ही करीब 8. 26 बजे धामपुर में रेलवे फाटक गेट संख्या 459 और 460 के बीच पहुंची तो अचानक ट्रेन का 238580 इसीओआर कोच के पास प्रेशर पाइप फट गया।
प्रेशर पाइप फटने के कारण ट्रेन जाम हो गई। इसकी सूचना रेल कंट्रोल मुरादाबाद को दी। करीब तीन घंटे के बाद नगीना से अन्य पावर को लगाकर पैसेंजर ट्रेन को धामपुर में रेलवे स्टेशन पर मेन लाइन पर लाकर खड़ा किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इंजीनियर द्वारा आई तकनीकी खराबी को दूर करने के बाद ट्रेन को रवाना किया जाएगा। ट्रेन में सवार यात्री काफी देर तक गाड़ी के खड़ा होने के बाद पीछे से आ रही सियालदह एक्सप्रेस डाउन में सवार होकर गंतव्य के लिए रवाना हुए।
गौरतलब है कि इस पैसेंजर ट्रेन में दो पावर लगे होते हैं, लेकिन दोनों पावर लगे होने के बाद भी जाम हुई ट्रेन को स्टेशन पर नहीं लाया जा सका । जिसके कारण तीसरे इंजन की आवश्यकता पड़ी। इस दौरान ट्रेन में सवार कृपाल सिंह, गौरव, महावीर सिंह ने बताया कि ट्रेन में तकनीकी खराबी के कारण उन्हें भारी परेशानी हुई। उन्हें ट्रेन से मुरादाबाद पहुंचकर बरेली जाने वाली ट्रेन को पकड़ता था।