अजमेर: राजस्थान के अजमेर में बड़ा हादसा हो गया। यहां नेशनल हाईवे-8 पर दो ट्रेलरों में जोरदार भिडंत हो गई। भिडंत इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते दोनों ट्रेलर आग का गोला बन गए। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में ट्रेलर में सवार चार लोग जिंदा जल गए। मरने वालों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं ट्रेलर से एक ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
हादसा इतना भयावह था कि देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना पर आदर्श नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को इसकी जानकारी दी। दमकल गाड़ियों के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। दोनों वाहनों में टक्कर और आग के बाद नेशनल हाईवे-8 पर जाम लग गया। जाम करीब पांच से छह किलोमीटर तक लगा, जिससे लोगों को परेशानी हुई। इसके बाद पुलिस ने डाइवर्जन कर जाम में फंसे वाहनों को निकाला।