मुजफ्फरनगर। जनपद के बघरा में ब्लॉक के सामने स्थित दरगाह आलिया में काम करने वाले एक कर्मचारी की विद्युत करंट से मौत हो जाने से हडकंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह बघरा में दरगाह आलिया पर काम करने वाले कर्मचारी 50 वर्षीय जफ़र अब्बास पुत्र आमिर अब्बास निवासी सैदपुरा की उस वक्त दर्दनाक मौत हो गई, जब वह खेत में स्प्रे करने जा रहा था।

खेत में ही बिजली का तार टूटा पड़ा था, जिस कारण जफ़र का पैर तार पर रखा गया, तो उसकी करंट से दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने परिवार को सूचना दी, तो परिवार में हड़कंप मच गया।