नोएडा: नोएडियंस के लिए अच्छी खबर है। पीएम मोदी नए साल से पहले एनसीआर को ऐसा गिफ्ट देने वाले हैं, जिसका फायदा यहां के लोगों को भी मिलेगा। सूत्रों के अनुसार, मेरठ से साहिबाबाद तक चल रही नमो भारत ट्रेन अब दिल्ली के अशोक नगर तक चलेगी। पीएम मोदी 28 या 29 दिसंबर को साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक वाले हिस्से का उद्घाटन कर सकते हैं। इसके शुरू होने से नोएडा के लोगों के लिए गाजियाबाद और मेरठ जाना काफी आसान हो जाएगा।
अभी नोएडा से गाजियाबाद जाने के लिए वैशाली से ब्लू लाइन मेट्रो पकड़नी पड़ती है या कैब का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन इसके चालू होने के बाद लोग सीधे नोएडा से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन से पहुंचेंगे। वहां नमो भारत लेकर बहुत कम समय में आगे सफर कर सकेंगे। बता दें कि न्यू अशोक नगर नोएडा बॉर्डर पर है और यहां तक नोएडा से जाने वाली ब्लू लाइन मेट्रो जाती है। नमो भारत और मेट्रो को इस पॉइंट पर कनेक्ट करने के लिए एक एफओबी भी बनाया गया है। न्यू अशोक नगर से मेरठ तक जाने में 35 मिनट का वक्त लगेगा।
दिल्ली मेट्रो के किसी भी रूट से आरआरटीएस स्टेशन (न्यू अशोक नगर) पहुंचने के बाद नमो भारत ट्रेन में सफर करने के लिए अलग से टिकट से टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। एक ही टिकट से दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन में सफर किया जा सकेगा। इसके लिए एनसीआरटीसी और दिल्ली मेट्रो पहले ही पहले ही अपने पोर्टेबिलिटी प्लान का ऐलान कर चुके हैं। यानी आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट के लिहाज से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ, एक तरह दिल्ली का ही हिस्सा हो जाएंगे।
सूत्रों का कहना है कि एनसीआरटीसी की तरफ से पीएमओ से 28 और 29 दिसंबर को उद्घाटन की तारीख मांगी गई थी। इसमें 29 दिसंबर की तारीख मिली। पीएम नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत करेंगे। वह साहिबाबाद स्टेशन से नमो भारत से सवार होकर न्यू अशोक नगर तक जाएंगे। फिलहाल एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत ट्रेन दौड़ाने की तैयारी पूरी कर ली है। 12 किमी के इस इस ट्रैक पर ट्रायल रन पूरा हो गया है। सेफ्टी क्लीयरेंस भी आ चुका है।
इसके संचालन के बाद मेरठ साउथ और साहिबाबाद स्टेशन के बीच दौड़ रही नमो भारत दिल्ली तक दौड़ने लगेगी। गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली और मेरठ वालों को इसका बड़ा लाभ होगा। मेरठ से दिल्ली और नोएडा पहुंचने में मात्र 35 से 40 मिनट का समय लगेगा। इससे पैसे और समय की भी बचत होगी।