रतनपुरी। बुढ़ाना अंडरपास के निकट हाईवे कट पर सरसों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में स्क्रैप से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित ट्रक का चालक और क्लीनर भी घायल हो गया।

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव नानू निवासी ट्रैक्टर चालक मुराद अली पुत्र निसार ट्रैक्टर ट्रॉली में चारे की हरी सरसों लेकर जा रहा था। बुढ़ाना अंडरपास के निकट हाईवे कट पर मेरठ से मुजफ्फरनगर जा रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। ट्रक में स्क्रैप भरा हुआ था। टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्रॉली बीच सड़क पर ही पलट गई और उस पर सवार चालक मुराद अली घायल हो गया। इसके अलावा ट्रक चालक तबरेज पुत्र निसार एवं क्लीनर असलम पुत्र इरशाद निवासीगण गांव जसौला, थाना खतौली भी घायल हो गए। गश्ती पुलिस ने हाईवे एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को खतौली अस्पताल भेजा। ट्रक चालक तबरेज को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया है। बीच सड़क पर हुए हादसे के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया।