छपार(मुजफ्फरनगर)। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बुधवार की रात सिसौना के निकट लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने ट्रक चालक पर फायरिंग कर दी। छर्रा लगने पर ट्रक चालक घायल हो गया। उसे मुजफ्फरनगर अस्पताल भेजा गया है।

बुलंदशहर निवासी गुलबीर अपने हेल्पर मंजीत के साथ माल लेकर उत्तराखंड के लिए चला था। कागजात भूलने के कारण यह दोनों ट्रक को सिसौना में एक पेट्रोल पंप के निकट लेकर खड़े हो गए। रात में दोनों ट्रक में बैठे हुए थे। तभी बाइक पर दो बदमाश वहां पहुंचे और उनसे लूट की कोशिश की । चालक परिचालक ने ट्रक की खिड़की बंद कर ली तो एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। छर्रा लगने पर गुलबीर घायल हो गया। इसके बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। सूचना पाकर गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मुजफ्फरनगर अस्पताल भेजा गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी।