मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में पीनना बाईपास स्थित ढाबे पर मंगलवार रात भोजन के लिए रुके ट्रक चालक ने देर रात जंगल में जाकर एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पंजाब प्रांत के जनपद होशियारपुर निवासी हरनीक सिंह उर्फ निक्कू (25) ट्रक चालक था, जो साथी क्लीनर के साथ मंगलवार शाम ट्रक लेकर वहलना चौक से होते हुए पीनना बाईपास पर पहुंचा था। वहां स्थित एक ढाबे पर उसने खाना खाने के लिए ट्रक रोक लिया।

देर रात खाना खाने के बाद हरनीक सिंह उर्फ निक्कू साथी क्लीनर को बिना कुछ बताए ढाबे के पीछे की तरफ जंगल में चला गया। इसके बाद से हरनीक का साथी रातभर उसका ढाबे पर ही इंतजार करता रहा, लेकिन वह नहीं लौटा।

बुधवार सुबह साथी ने कुछ लोगों के साथ जंगल में हरनीक की तलाश की तो काफी अंदर जाकर एक पेड़ पर फांसी से लटका उसका शव मिला। घटना की सूचना पर बुढ़ाना मोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चौकी प्रभारी एसआई बीबी शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में हरनीक सिंह के मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आई है। उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।