
हरियाणा के पानीपत जिले में दो अलग-अलग जगहों से दो युवक अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किए गए है। दोनों आरोपियों से एक-एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान वाजिद निवासी बापौली व साजिद निवासी कैराना शामली यूपी के रूप में हुई है। आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
CIA-3 प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया उनकी एक टीम बुधवार को गश्त के दौरान सनौली रोड पर बलजीत नगर नाका के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक गंदा नाला पटड़ी से होते हुए सनौली रोड बलजीत नगर नाका की तरफ आ रहा है।
युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत बलजीत नगर नाका के पास संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक गंदा नाला पटड़ी की और से पैदल आते दिखाई दिया।
युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही आरोपी युवक को काबू कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान वाजिद निवासी बापौली पानीपत के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ उसे हथियार रखने का शौक है। कुछ दिन पहले वह यूपी के कैराना गया हुआ था, वहां एक अज्ञात युवक से उक्त देसी पिस्तौल 4 हजार रुपए में खरीदा था। आरोपी अवैध देसी पिस्तौल को घर ले आया और साथ लेकर चलने लगा।
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया इसी प्रकार सीआईए थ्री की दूसरी टीम ने सनौली खुर्द में स्कूल के पास नाकाबंदी कर साजिद पुत्र राशिद निवासी कैराना शामली यूपी को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ उसने दोस्तों में रौब दिखाने के लिय उक्त अवैध देसी पिस्तौल 10 दिन पहले कैराना यूपी में एक अज्ञात गुड़ की रेहड़ी वाले से 5 हजार रुपए में खरीदा था। आरोपी साजिद के खिलाफ थाना सनौली में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
धमाकेदार ख़बरें
