
शामली। थानाभवन क्षेत्र के गांव हिंड निवासी आजिब का करीब 6 वर्षीय पुत्र खालिक और रोहतास का 8 वर्षीय पुत्र विशु गत सोमवार शाम 5.30 बजे से गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए। परिजनों के अनुसार बच्चे घर के बाहर आसपास खेल रहे थे। इसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए। देर शाम तक जब बच्चे घर पर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश प्रारंभ कर दी। आसपास क्षेत्र में बच्चों की तलाश की गई परंतु कोई सुराग नहीं लगा जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। फिलहाल पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी है।
धमाकेदार ख़बरें
