
शामली। शामली के गांव बलवा में कैराना के भाजपा नेता हुकुम सिंह की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर पर एक खेत में अतिथियों की कारें खड़ी थीं। बताया गया कि खेत में पत्ती जलाई गई थी। जिसकी चपेत में आने से दो कारों में आग लग गई। इनमें गांव डूडार निवासी सुरेंद्र की स्विफ्ट और मीमला निवासी संदीप चौहान की ब्रेजा कार थी। काफी देर तक दोनों कारें जलती रही और उनसे ऊंची लपटें निकलती रहीं। दोनों कारें पूरी तरह जल गईं।
जनपद के गांव बलवा में एक के खेत में खड़ी दो कारो में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग को बुझाने की पुरजोर कोशिश की। लेकिन जब तक आग बुझी तब तक दोनों कारे पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इन दोनों कारो में आसपास के लोग गांव बलवा में चल रहे स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यकर्म में आए हुए थे।
बुधवार को थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके उपरांत गांव में बाबू हुकुम सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में बीजेपी के बड़े बड़े दिग्गजों ने शिरकत की। साथ ही आस पास के क्षेत्रों से भी सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने अपने वाहन लेकर आए हुए थे। जिसमें कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में खड़ी दो कारो में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।पास ही के मकान की छत पर खड़े ग्रामीणों ने ऊपर से पानी डालकर आग को बुझाने की भरसक कोशिश की।लेकिन आग बुझने के बजाय और भी भयंकर हो गई और जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक दोनों कारे राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थी। गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। अभी तक आग लगने के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
धमाकेदार ख़बरें
