मुजफ्फरनगर। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ककरौली पुलिस ने गांव कम्हेडा में गौकशी करते दो पुरूष व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मौके से गौमांस व गोकशी के उपकरण बरामद किये हैं।

ककरौली थानाध्यक्ष सुनील शर्मा ने जानकारी देकर बताया कि शनिवार की सुबह मिली सूचना पर उपनिरीक्षक संजय राघव रामसनेही की टीम ने गांव कम्हेडा के रईस के घर पर छापा मारा, जहां पुलिस को गौकशी होते मिली। पुलिस ने मौके से रईस अहमद पुत्र मंजूरा, महताब पुत्र रईस, वरीसा पत्नी रईस निवासीगण कम्हेडा, थाना ककरौली को गिरफ्तार कर लिया, जबकि साहिब पुत्र शैदा हसन निवासी कम्हेडा, तैयब पुत्र रफीक कुरैशी, सुएब पुत्र तैयब कुरैशी निवासीगण तेवडा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस ने मौके से एक कुन्तल गौमांस, खाल, गौकशी के उपकरण बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेज दिया। दो दिन पूर्व पुलिस ने गांव दौलतपुर में गौकशी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक गौकश को जेल भेज दिया।