
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण से मुजफ्फरनगर जिले में मौत होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। जिला जज के पेशकार सहित दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। अब तक जनपद में 108 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 28 नए मरीज मिले हैं, जबकि 24 मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी की गई है। एमडीए के नौ कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। एमडीए दफ्तर को सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है।
साकेत कॉलोनी निवासी जिला जज के पेशकार देवीदत्त शर्मा (57) दस दिसंबर को कोरोना संक्रमित हो गए थे। डीजीसी राजीव शर्मा ने बताया कि उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जेपी अस्पातल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उपचार के दौरान शनिवार दोपहर में उनका निधन हो गया। उधर, सीएमओ डॉ. प्रवीण चौपड़ा ने बताया कि गांधी कॉलोनी के देवपुरम निवासी 85 साल के वृद्ध को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने पर 27 दिसंबर को मेरठ के लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर शनिवार को उनकी मृत्यु हो गई। शनिवार को जांच रिपोर्ट में 28 नए मरीज कोरोना के मिले हैं, जिनमें शहरी क्षेत्र के 25 लोग शामिल हैं, जबकि बुढ़ाना में एक, मोरना में एक और पुरकाजी ब्लॉक क्षेत्र में एक मरीज मिला है। एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में कार्यरत नौ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें पांच अधिकारी और चार कर्मचारी शामिल हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों के पॉजिटिव आने पर सोमवार को एमडीए कार्यालय बंद रहेगा। जिले में अभी तक 8084 मरीज कोरोना के मिल चुके हैं। इनमें से 7685 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि अभी भी 295 सक्रिय केस है, जिनका उपचार चल रहा है। उधर, सीएमओ ने लोगों से कोराना से बचाव के लिए भीड़भाड़ इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है।
शामली में शादी से पहले ही आत्महत्या कर घर पहुंची दरोगा बेटी की लाश तो बिलख पडा पूरा गांव, देखें तस्वीरें https://t.co/BOdrE019Os
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 3, 2021
धमाकेदार ख़बरें
