छपार (मुजफ्फरनगर)। बरला-देवबंद मार्ग पर पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मामा की मौत हो गई, जबकि भांजी घायल है।
जिले के थाना पथरी क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी रवि अपनी भांजी मुगलपुर निवासी अवनी के साथ बाइक पर सवार होकर छपार क्षेत्र के गांव कुतुबपुर जा रहे थे। बरला में विपरीत दिशा से आ रही टाटा पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से दोनों को ऋषिकेश एम्स में रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
घायल रवि (28) पुत्र नाथीराम की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप का चालक फरार हो गया। मृतक के चचेरे भाई प्रविंद्र कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।