नोएडा में एक युवक ने मेट्रो के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. यह घटना नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 34 के मेट्रो स्टेशन पर हुई. इसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. मेट्रो प्रशासन ने आनन-फानन में घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली की तरफ से मेट्रो में आया था. मृतक की पहचान सेक्टर 74 अजनारा सोसायटी निवासी प्रशांत दीक्षित के रूप में हुई है.

वह पेशे से इंजीनियर था और लंबे समय से बेरोजगार था. इसकी वजह से काफी परेशान था. बताया जा रहा है कि सोमवार को वह जॉब के सिलसिले में ही घर से निकला था. मगर, उसने मेट्रो के आगे कूदकर जान दे दी.

पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क कर घटना की सूचना दी. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. मृतक ने साल 2017 में मुंबई से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग का कोर्स किया था. वह नौकरी की तलाश में काफी दिनों से परेशान चल रहा था.

घटना का पता चलते ही स्टेशन पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रशांत को बाहर निकाल और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. मगर, तब तक काफी देर हो चुकी थी. प्रशांत के सिर पर गंभीर चोटें आईं थी. इसकी वजह से अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

Live TV