मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने गांव सोरम पहुंच बिजली घर पर तैनात एसएसओ उपेंद्र की हत्या के मामले में जानकारी लेकर परिजनों को सांत्वना दी । इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए ।

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मंगलवार शाम क्षेत्र के गांव सोरम पहुंच बिजली घर पर तैनात एसएसओ उपेंद्र उर्फ कल्लू हत्याकांड के बारे में ग्रामीणों व परिजनों से जानकारी ली और शोक संवेदना व्यक्त की। ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्यमंत्री से मृतक के परिजनों को शासन व विभाग से आर्थिक मदद दिलवाने के साथ घटना का सही खुलासा कराने की मांग की। जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने विद्युत विभाग के एक्सईएन से वार्ता कर मृतक के परिजनों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद दिलाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह विद्युत विभाग के एमडी से वार्ता करेंगे और हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे । केंद्रीय राज्य मंत्री ने एसएसपी अभिषेक यादव से फोन पर वार्ता करने के बाद मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष राधेश्याम यादव को निर्देश दिए कि वह हत्याकांड का शीघ्र से शीघ्र सही खुलासा करें। घटना के संबंध में कोई भी व्यक्ति निर्दोष जेल ना जाए। उन्होंने ग्रामीणों के परिजनों को आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी , पूर्व प्रधान सुधीर चौधरी , नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमेश सैनी , भाजपा नेता विक्रम सिंह , किसान नेता विपिन बालियान , सतबीर सिंह सैकेट्री , मास्टर जयपाल सिंह , वीशू बालियान , सुनील चौधरी , जगमेहर सिंह , यशपाल सिंह , संदीप चौधरी व सतेंद्र सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।