बुलंदशहर। जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव रामगढी से सोमवार शाम चांसी रसूलपुर बारात गई थी। बारात में करीब 100 लोग शामिल हुए थे। इनमें अधिकांश ने पनीर ओर हलुआ खाया। बारात से आने के बाद ग्रामीणों को उल्टी, दस्त व बेहोशी होने लगी तो परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार 50 से अधिक लोग उल्टी, दस्त व बेहोशी का शिकार हुए है। इनमें पांच मरीजों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है। कार्यवाहक सीएमओ डॉ मंजू अग्रवाल ने बताया कि सभी मरीजों का उपचार चल रहा है।