नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पंजाब समेत कई राज्यों में कोहरे और शीतलहर से आम जनजीवन प्रभावित है. इस बीच मौसम विभाग ने जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भीषण बर्फबारी के आसार जाहिर किए हैं. वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार में कोहरे के साथ शीतलहर के अलर्ट जारी किये गए हैं.
मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य प्रदेश में भी शीतलहर होने के आसार जताए हैं. साथ ही ओडिशा में भी कोहरा पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अरुणचल प्रदेश में गरज के साथ बिजली भी चमक सकती है और कुछ इलाकों में ओलवृष्टि की भी आशंका है.
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच माउंट आबू में शून्य से नीचे बना हुआ है तापमान
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच एकमात्र पर्वतीय पयर्टन स्थल माउंट आबू में पारा लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है और बृहस्पतिवार रात को यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अन्य इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान सीकर में 1.5 डिग्री, चुरू में 1.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 2.6 डिग्री, पिलानी में 2.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 3.1 डिग्री और श्रीगंगानगर में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.