लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक पति-पत्नी की जोड़ी ने एक साथ प्रमोशन पाकर आईपीएस अधिकारी का दर्जा हासिल किया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाल ही में 24 प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) अधिकारियों को प्रमोट करके आईपीएस बनाया है, जिसमें यह दंपति भी शामिल है।
यह निर्णय एक बैठक के बाद लिया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (DGP), और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सदस्य शामिल थे। अब, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा, जिसके बाद ये 24 PPS अधिकारी औपचारिक रूप से आईपीएस का हिस्सा बन जाएंगे।