शामली, कांधला ।कस्बे के मेन बाजार में सीवर लाइन चोक होने पर व्यापारियों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पालिका प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

कस्बे के मेन बाजार में पिछले कई दिनों से सीवर लाइन चौक हो रही है। जिसके चलते सीवर का गंदा पानी मेन बाजार में फैला हुआ है। सीवर का गंदा पानी मैन बाजार में फैलने से व्यापारियों और उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि सीवर लाइन के निकट ही धार्मिक स्थल भी है। सीवर लाइन का गंदा पानी मैन बाजार में फैला होने के चलते श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थल जाने में भी परेशानी हो रही है।

सोमवार को दर्जनों व्यापारियों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। मामले में अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। शीघ्र ही सीवर लाइन को ठीक करा दिया जाएगा।