कंकरखेड़ा। सिंधावली गांव में शुक्रवार को बिजली चोरी की शिकायत पर गई विजिलेंस की टीम के हेड कांस्टेबल राहुल कुमार पर जानलेवा हमला किया गया। चक्की पर बिजली चोरी पकड़े जाने पर आरोपी सतीश और उसके बेटे अविनाश ने हेड कांस्टेबल पर फरसे से हमला किया। सिर में चोट लगने से हेड कांस्टेबल लहूलुहान हो गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिशासी अधिकारी रामयश यादव शुक्रवार सुबह विजिलेंस की टीम व पुलिस के साथ सिंधावली गांव में सतीश के घर पर बिजली चोरी की सूचना पर पहुंचे थे। इस दौरान लाइनमैन इमरान खंभे पर चढ़कर बिजली का तार हटा रहा था। जिस पर सतीश व उसके बेटे अविनाश ने अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया।
पिता-पुत्र ने छत पर चढ़कर पुलिस व विजिलेंस टीम पर पथराव कर दिया। पथराव के दौरान भगदड़ मच गई। आरोप है कि इसी बीच आरोपियों ने विजिलेंस में तैनात हेड कांस्टेबल राहुल कुमार के सिर पर फरसे से हमला किया। पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पिता- पुत्र के अलावा पूरे परिवार पर गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
अवर अभियंता प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि आरोपी का वर्ष 2018 में कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बाद से आरोपी लगातार सात सालों से बिजली चोरी कर चक्की व घर की बिजली चल रहा था। इस दौरान आरोपी का कुल 2.84 हजार रुपये का बिल आया था। जिसको लेकर आरोपी से पूर्व में कई बार शिकायत की जा चुकी थी। बावजूद इसके आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। शुक्रवार को तीन एसडीओ, पांच जेई, 15 लाइनमैन, 10 पुलिसकर्मी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस की मौजूदगी के बाद भी आरोपियों ने दुस्साहस दिखाया।
चार महीने पूर्व भी आरोपी ने पुलिस पर किया था हमला
आरोपी सतीश गांव में चक्की चलाने का काम करता है। चार अक्टूबर को एक ग्रामीण ने आरोपी की पुलिस में शिकायत की थी। जिसके बाद शोभापुर चौकी क्षेत्र के दो हेड कांस्टेबल आरोपी से बात करने के लिए गए थे। जहां आरोपी ने छत से पुलिस कर्मियों पर ताबड़तोड़ पथराव कर दिया था। जिसमें पुलिस की फैंटम आगे से क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहीं पुलिसकर्मियों को भी पत्थर लग गए थे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था और आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया था।