
मुजफ्फरनगर। ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा के साथ हुए समझौतो को निगम की ओर से लागू नहीं करने पर विद्युत कर्मियों ने 16 मार्च की रात से 72 घंटे की हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। नुमाइश मैदान स्थित बिजली घर पर प्रदर्शन कर मांगों को लेकर ज्ञापन भी किया। हड़ताल की चेतावनी के बाद निगम के अधिकारी व्यवस्था बनाए रखने की तैयारियों में जुटे रहे।
विद्युत कर्मियों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री और विद्युत कर्मियों के बीच समझौता हो गया था। विद्युत निगम के अधिकारी समझौते को मानने को तैयार नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की मांग की गई है। अपनी मांगों को लेकर विद्युत कर्मियों ने नुमाइश बिजलीघर पर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि 16 मार्च की रात से सभी विद्युत कर्मी 72 घंटे की हड़ताल पर जाएंगे।
विद्युत कर्मियों ने कहा कि आंदोलन का निर्णय मजबूरी के चलते लिया गया है। संयोजक मुकेश की ओर से एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री के नाम भेजा गया। इस अवसर पर इंजीनियर आईपी सिंह, अतुल यादव, जगरोशन, कमल सिंह, गुलजार अहमद, पवन शर्मा, अंकित सिंह, नितिन अरोडा, बीबी गुप्ता शामिल रहे।
धमाकेदार ख़बरें
